LOCAL NEWS
आकोला के बाडिया में जमना मलावत का कन्यादान
खेरोदा। आकोला के वाडिया गाँव में बेसहारा बेटी जमना मालावत को कन्यादान हुवा जमना के पिता गोपाल सिहं जी रावत गम्भीर बिमार होने कुछ दिनों पहले देहांत हो गया जो परिवार में माँ अकेली होने से कमाने वाली कोई नहीं होने से माँ परेशान थी जमना की शादी के लिए तो माँ ने भावेश सुरावत को आप बिती बात बताई की भामाशाओ एवं दानवीरों ने लगभग 53263 रूपये एकत्रित किये । इस मौके पर नारायण सिहं मालावत, ऐडवोकेट प्रेम सिहं मोटावत, एडवोकेट राम सिंह,छगन सिहं कानोड,भावेश सुरावत, प्रेम सिहं वाडिया, पप्पू सिहं भीन्डर दलपत सिहं आरामपुरा , रूप सिहं भिकावनिया विजेन्द्र सिंह बोरतलाई की मौजूदगी में सफल आयोजन रहा साथ ही बेटी जमना मालावत ने सभी दानवीरों को आभार जताया