मेवाड़ी खबर@जेडी भींडर।शारदीय नवरात्रि पर्व के तहत बुधवार रात्रि 8 बजे से से धारता रोड स्थित पिपलिया बावजी स्थान पर एक शाम पिपलिया श्याम राठौड बावजी और नारसिंह माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक पूरण गुर्जर,सूरज चौबीसा,मयंक लखारा,भारत सिंह शक्तावत आदि प्रख्यात भजन गायको द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।