खेरोदा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खेरोदा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की मेजबानी में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को जिले भर के बालिका आवासीय विद्यालयों के 550 से अधिक प्रतिभागियों, टेक्नीशियन, शारीरिक शिक्षक,स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों और दल प्रभारियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में प्रतियोगिता ध्वजारोहण, खिलाड़ियों द्वारा खेल शपथ ग्रहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भंवर लाल भट्ट, लक्ष्मी लाल मेनारिया वाना, प्रकाश चंद्र जैन मेनार, भींडर पंचायत समिति सदस्य हर लाल खटीक,भरत कुमार व्यास,धन लाल अहीर,रोशन मेहता, जिला परिषद सदस्य मनोहर लाल मीणा विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्षता वीरेंद्र यादव अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा उदयपुर ने की । मुख्य अतिथि भंवर लाल भट्ट ने कहा की हार और जीत खेल का अभिन्न हिस्सा है जिसे अच्छे मन से स्वीकार करें एवम स्थानीय विद्यालय के विकास की जो भी मांग होगी उसे स्थानीय विधायक एवं सांसद महोदय के माध्यम से पूर्ण करेंगे । स्वागत उद्बोधन विभागीय अधिकारी एसीबीईओ रमेश चंद्र खटीक द्वारा दिया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भट्ट ने हॉस्टल एवं महात्मा गांधी विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 3 दिवसीय है जिसमे उदयपुर जिले के 9 हॉस्टल की 500 से अधिक बालिकाएं भाग लेगी । बालिका हॉस्टल की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला शारीरिक शिक्षक वाकपीठ अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया ने बताया की जूडो,साइक्लिंग,बैडमिंटन,कबड्डी, खो खो,वॉलीबॉल, रस्सा कशी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होगी जिसमे प्रथम दिन वालीबाल मैच का उद्घाटन मावली वर्सेज खेरवाड़ा जिसमे खेरवाड़ा, ओडा वर्सेज खेरोदा में खेरोदा,ढोल की पाटी वर्सेज इंटाली खेड़ा में इंटाली खेड़ा की टीमे विजय रही। बैडमिंटन में मावली वर्सेज खेरोदा में खेरोदा विजय रही। खो खो में इंटाली खेड़ा वर्सेज नंदेश्वर में नंदेश्वर,ढोल की पाटी वर्सेज ओडा में ओडा की टीम विजय रही। प्रतिगोतिया में खेलकूद के साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित हुए। जिसके प्रभारी गणपत मेनारिया एवं नाना लाल मेनारिया ने बताया कि काव्य पाठ,एकाभिनय,समूह गान, समूह गीत,एकल गान,एकल नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संयोजन व्याख्याता दर्शन कुमार मेनारिया और वरिष्ठ अध्यापक नवीन भट्ट ने किया। दर्शन मेनारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभंकर सारस का जोड़ा और वॉलीबॉल है तथा सम्पूर्ण प्रतियोगिता की थीम खेल के साथ स्वच्छता और से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक है। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम थीम पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश दिया गया । प्रतियोगिता के दौरान अपना भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाले भामाशाहों का स्वागत किया गया । प्रथम दिन भोजन प्रसाद की व्यवस्था अनिल,पंकज और अरविंद बडाला की ओर से रही । तथा सांयकालीन भोजन देवी लाल व्यास की ओर से रहा । समाजसेवी अरविंद बडाला ने कहा कि ये बेटियों की नौ टीमें नव दुर्गा का रूप है और प्रतियोगिता के दौरान इनकी सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा । दिनेश चंद्र जोशी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम,शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार,भगवती लाल मेनारिया,सुमित्रा दक,चंदा मेनारिया, कृष्णा चौबीसा,मरजीना,सुनील कोठारी,अशोक पोखरना आदि की मौजूदगी रही तथा हीरा लाल सुथार, छगन लाल जाट, जीवन मेनारिया आदि उपस्थित रहे । जूडो प्रतियोगिता के बाउट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!