मेवाड़ी खबर@
भींडर।भींडर के निकटवर्ती मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भ्रांति इस वर्ष भी
श्री शनिदेव मंदिर सेवा समिति एवं नवयुवक मंडल धारता द्वारा उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री शनिदेव मंदिर चार दिवसीय विशाल मेला लगेगा।मंगलवार को रात्रि में सत्संग होगा।
बुधवार को मंदिर परिसर में ही प्रसिद्ध भजन गायक तिलकेश सुथार एवं प्रसिद्ध भजन गायिका त्रिशा सुथार के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी आकर्षित झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं गुरुवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शंकर जाट और डीजे किंग देवकिशन घटियावली के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं मेले को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई जो जोरो शोरो से चल रही है मेले में चकरी झूले डॉलर लगेंगे एवं सहित कई प्रकार के स्टॉल लगेगी। बड़ी संख्या में लोग मेले में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे

