मेवाड़ी खबर@
वल्लभनगर। वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीकावास में चाइनीज मांझे के उपयोग के विरुद्ध पोस्टर (हम चाइनीज मांझे का विरोध करते है )पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश मेघवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन खासकर दुकानदार एवं बालकों को चाइनीज मांझे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना तथा इसके पूर्ण प्रतिबंध हेतु समाज में चेतना पैदा करना है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि चाइनीज मांझा न केवल पक्षियों और पशुओं के लिए घातक है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों एवं आम नागरिकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसके उपयोग से कई बार गंभीर दुर्घटनाएँ घटित होती हैं, जिससे जन-धन की भारी हानि होती है।
विद्यालय परिसर में लगाए गए जागरूकता पोस्टर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करेंगे तथा अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जीव-जंतुओं की सुरक्षा एवं मानव जीवन की रक्षा का संदेश भी दिया गया।
प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने इस अभियान को एक सकारात्मक सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। यह हस्ताक्षर अभियान न केवल एक विरोध का प्रतीक बना, बल्कि समाज को सुरक्षित और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।
इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश मेघवाल,हरीश लावटी व्याख्याता मावली, बाबु लाल , पपु लाल डांगी, पप्पू सिंह , रमेश, विष्णु कुमार सैनी, राहुल सिंह, हरिओम , बलवान सिंह, पूनम चोपड़ा, मंजू जैन,जागृति आमेटा ,सहदेव आदि मौजूद रहे।

