मेवाड़ी खबर@भींडर।सितंबर 2025 को आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल खेल का आयोजन ईंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल उदयपुर की मेजबानी में हुआ जिसमें डिस्कवरी स्कूल की छात्रा वर्ग व छात्र वर्ग की टीमों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण डिस्कवरी किड्स स्कूल के दो विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन किया गया है जिसमें छात्रा वर्ग से नीरज कुंवर राणावत पिता माधव सिंह राणावत व छात्र वर्ग में हार्दिक पंड्या पिता दीपक कुमार पंड्या का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थी हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रबंधन मंडल से राजेंद्र साहू , रमेश अहीर , प्रधानाचार्य विजय कुमार बैरवा, शारीरिक शिक्षक जितेंद्र उपाध्याय सहित सभी स्टाफ ने बधाई दी और हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य विजय कुमार बैरवा ने बताया कि खिलाड़ियों के इस चयन में शारीरिक शिक्षक जितेंद्र उपाध्याय द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का काफी अहम योगदान रहा।

Advertisement

















