मेवाड़ी खबर@भींडर।
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक भींडर के अध्यक्ष व नवीन कार्यकारिणी का गठन भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में चुनाव समिती सतीश जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष , नवीन व्यास प्रदेश उपाध्यक्ष, भेरूलाल कलाल प्रदेश संगठन मंत्री, कमलेश शर्मा जिला महामंत्री व विजेंद्र चौधरी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भींडर के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
प्रदेश संगठन मंत्री भेरूलाल कलाल ने शिक्षकों को अपने विद्यालय के हित में कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी हमारा सबसे अच्छा प्रचारक हैं। एक होनहार विद्यार्थी पूरे समाज को आपके व आपके विद्यालय के लिए आकर्षित करता है।
नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुभाष बिजारणिया , उपाध्यक्ष बृजपाल शर्मा, घमंडी लाल मीणा, संतोष बेनीवाल, सचिव रणवीर सिंह मीणा, महामंत्री मुकेश रेगर और मूलचंद ,महिला मंत्री सबीना , स्वाति का चुनाव सभी शिक्षक साथियों की गरिमामय उपस्थिति में निर्विरोध किया गया।
ब्लॉक भिंडर के सभी शिक्षक साथियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपनी उपस्थिति दी और इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ कार्य किया।
भींडर ब्लॉक संरक्षक फणीश्वर चक्रवती गाँछा ने बताया की राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ हमेशा विद्यार्थी व शिक्षक हितों के लिए संघर्षशील रहा है।
संगठन सदैव विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित है। नवीन कार्यकारिणी ने आगामी 26 व 27 सितंबर को उदयपुर के रेजिडेंसी स्कूल में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की व सम्मेलन में अधिकाधिक शिक्षकों को शामिल होने के लिए आव्हान किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के द्वारा शिक्षक हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने और व्यक्तिगत या सार्वजनिक किसी भी प्रकार की विभागीय समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया ।

Advertisement

















