उदयपुर को मिली एक और सौगात

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से उदयपुर- चण्डीगढ़ ट्रेन को दिखाई हरी झण्डी

मेवाड़ी खबर@उदयपुर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से उदयपुर-चण्डीगढ़ रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
यह रेल सेवा सप्ताह में दो दिन संचालित होगी तथा इसकी नियमित शुरुआत 27 सितम्बर से होगी। इस नई रेल सुविधा से मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को उत्तर भारत के विभिन्न शहरों तक आवागमन की सुगमता उपलब्ध होगी। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक  ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, समाजसेवी  रविन्द्र श्रीमाली सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।
अतिथियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उदयपुर- चण्डीगढ़ रेल सेवा से उदयपुर में पर्यटन और आर्थिक विकास को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी तथा व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। चण्डीगढ़ से सीधा रेल संपर्क स्थापित होने से जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं आमजन को भी सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी तथाआमजन भी उपस्थित रहे।

Advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!