विद्या निकेतन विद्यालय में एक दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मेवाड़ी खबर@भींडर निकटवर्ती बोरतलाई भीण्डर कानोड मार्ग पर विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उ.मा.विद्यालय में एक दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के वर्गाधिकारी संकुल प्रभारी विनोद चौबीसा के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भीण्डर, कानोड, लसाडिया, वल्लभनगर विद्या निकेतन विद्यालय के कुल 49 आचार्यों ने भाग लिया ।दीप वंदना से शुरू हुए इस शिविर के मुख्य वक्ता मदन भोजावत रहे । चौबीसा ने बताया कि शिविर में आचार्यों को वर्तनी सुधार, श्रुत लेख सहित सभी विषयों की पाठ योजना पर क्रियात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया । छात्र सरल तरीके से अधिगम कर सके ऐसे विषयों का प्रशिक्षण रहा । पढाई के साथ योग ,संगीत ,शारीरिक, नैतिक व आध्यात्मिक विषयों पर छात्रों का जुडाव बढे, इसका भी प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करवाया गया।समापन सत्र में मुख्य वक्ता मदन भोजावत ने कहा कि मातृभाषा में संभाषण से कही हुई बात अधिक व्यक्तियों तक न सिर्फ आसानी से पहुंचती है वरन अधिक लोग समझ सकते है इसलिए संवाद का माध्यम मातृभाषा ही होना चाहिए। समापन सत्र में वल्लभनगर विद्या निकेतन .मा.विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र पाल सिंह, भीण्डर विद्या निकेतन .मा.विद्यालय के प्रधानाध्यापक इन्द्र लाल चौबीसा ,कानोड विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम का संचालन ललित प्रकाश चौबीसा ने किया ।कला आमेटा ने आभार व्यक्त किया।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!