भींडर के इन छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के कला विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में हासिल किए नए-नए कीर्तिमान और रचा इतिहास जानिए आप भी, शिक्षकों की कमी के बावजूद रंग लाई मेहनत, इस सरकारी विद्यालय ने रचा इतिहास

मेवाड़ी खबर@भीण्डर।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वी के कला,विज्ञान एवं वाणिज्य तीनो वर्ग के परिक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं।जिसमें विद्यार्थियों ने अच्छे परिणाम भी प्राप्त कियें और अपनी प्रतिभा लगन मेहनत से नये कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास भी रचा हैं ।

भीण्डर नगर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कला वर्ग में प्रकाश गायरी के 96.40 प्रतिशत बने है ओ आज तक का सबसे ज्यादा प्रतिशत बनने वाला छात्र है। इसका विद्यालय के शिक्षक भुपेन्द्र आमेटा सहित अन्य शिक्षको ने इसके घर पर जाकर मोठडा पहनाकर स्वागत किया ।वहीं इस विद्यालय की बात करे तो यहा वर्ममान में 22 से ज्यादा शिक्षको के पद खाली है उसके बावजुद विद्यालय का परिक्षा परिणाम बेहतर रहा है। वहीं इस विद्यालय में डिपोटेशन शिक्षकों के सहयोग से वाणिज्य वर्ग में तीनों पोस्ट खाली है एक अकेले डिपोटेशन शिक्षक भोलेश चौबीसा ने तीनो विषयों पढ़ाकर शानदार रिजल्ट दिया।

क्रिएटिव विद्यार्थियों ने बोर्ड परिणाम में इतिहास रच कर बढ़ाया भींडर का मान

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के जारी परिणाम में एक बार फिर भींडर नगर के प्रसिद्ध क्रिएटिव सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्रों ने इतिहास रचते हुए सम्पूर्ण भींडर उपखंड का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते हुए नगर का मान बढ़ाया है विद्यालय प्रबंधक अनीता वया ने बताया कि भींडर उपखंड के सारे टॉपर्स क्रिएटिव स्कूल के विद्यार्थी ही हैं। विज्ञान संकाय में छात्रा चारवी चौबीसा पिता मुकेश चौबीसा 96.80 प्रतिशत अंक हासिल करके भींडर में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वहीं छात्रा मंतशा अंजुम पिंजारा 95.20%
निशुराज़ सारंगदेवोत 94.40%
प्रियंवदा शक्तावत 94.40%
केशव सामरिया 93.60%
इब्राहीम अली बोहरा 95.20%
मोहम्मद सल्लाउद्दीन मंसूरी 94.80%
हनी नंदावत 93%
मयंक जैन 93.00% ने अंक हासिल करके नगर में मान बढ़ाया है।

विद्यालय प्रबंधक अनीता वया ने छात्रों को बधाई देते हुए नगर में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देते रहने का वादा करते हुए शिक्षा एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में भींडर की प्रतिभा को निखारने का काम करते रहने की बात कही।
प्रधानाचार्य प्रदीप नथानी ने छात्रों एवं शिक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए शिक्षा एक मिशन है इसके लिए हम सदा परिश्रम करते रहेंगे और सदैव नगर का गौरव बढ़ाते रहेंगे।विद्यालय के छात्रों एवं उनके परिजनों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया।इस अवसर पर एहसान मोहम्मद राजमल गर्ग विनोद श्याम ईश्वर प्रजापत पंकज भंडारी रीना जैन रुखसाना परवीन यशसुथार सहित विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे।

वही नगर में संचालित डिस्कवरी किड्स पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्र विशाल जाट ने
वाणिज्य वर्ग में 96.00 प्रतिशत बनाए है। इस विद्यालय में भी प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम प्राप्त होते हैं

हिमानी प्रजापत कृषि संकाय 90.20 भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर

प्रशांत सोनी कला संकाय 90 प्रतिशत। भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!