डिस्कवरी किड्स पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय के 12 वी बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा

मेवाड़ी खबर@भींडर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वी कॉमर्स के घोषित परिणाम में डिस्कवरी किड्स विद्यालय ने अपने द्वितीय प्रयास में ही वाणिज्य वर्ग के भीण्डर टाॅपर के साथ 100% परीक्षा परिणाम दिया। 96% बनाकर विशाल जाट पिता नरेश कुमार जाट ने किया भीण्डर टॉप । कुल 10 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण। विशाल जाट पिता नरेश कुमार जाट ने 96% प्रतिशत अंक हासिल करके वाणिज्य संकाय में भींडर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का मान भीण्डर शहर में बढ़ाया।

विद्यालय प्रबंधक रमेश अहीर व राजेंद्र साहू ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय अपने निरंतर प्रयास द्वारा उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है व आगामी समय में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करता रहेंगा। प्रधानाचार्य विजय कुमार बैरवा ने आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह में कहा कि डिस्कवरी विद्यालय नगर में शिक्षा के नवीन आयाम स्थापित करने लिए सदैव प्रयासरत है व इसके लिए हम सदा परिश्रम करते रहेंगे। सम्मान समारोह में विद्यालय के छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से पाग,तिलक,उपरना पहनाकर व पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक प्रकाश चंद्र तेली ,रोशन लाल मेघवाल, शुभम चौबीसा, जितेन्द्र उपाध्याय, रामेश्वर अहीर व अनीता जैन उपस्थित रहे।