रोडवेज बस का मार्ग बदलने से यात्री परेशान, अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर
प्रतापगढ़ डिपो की प्रतापगढ़ से जोधपुर जाने वाली रोडवेज बस द्वारा अपना निर्धारित रूट बदलने से खेरोदा, अमरपुरा खालसा और बासड़ा के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ओर यात्रियों ने कहा कि बस चालक और परिचालक अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी कर रहे हैं। निर्धारित मार्ग के अनुसार, इस बस को कानोड़ और भिंडर के बाद बासड़ा, अमरपुरा खालसा और खेरोदा होते हुए भटेवर से उदयपुर की ओर जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान में यह बस बासड़ा से सीधे वाना की तरफ मुड़ जाती है और वहां से उदयपुर की ओर निकल जाती है जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को मजबूरन निजी साधनों या प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।
स्थानीय यात्रियों और ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार रोडवेज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। प्रशासन द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि बासड़ा से खेरोदा के बीच सड़क खराब होने के कारण बस को डाइवर्ट किया गया है। हालांकि, ग्रामीणों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अन्य डिपो की रोडवेज बसें इसी मार्ग से सुचारू रूप से गुजर रही हैं, तो केवल प्रतापगढ़ डिपो की बस के लिए ही सड़क खराब होने का बहाना क्यों बनाया जा रहा है? यात्रियों ने इसे रोडवेज स्टाफ की हठधर्मिता करार दिया है।

इनका कहना है:
बासड़ा से खेरोदा तक का मार्ग अत्यधिक खराब है, जिसके कारण बस के संचालन में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा और वाहन के रखरखाव को देखते हुए मार्ग में बदलाव किया गया है। जैसे ही सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाएगा, बस को पुनः इसी मार्ग से संचालित कर दिया जाएगा।
गजानंद शर्मा, मुख्य प्रबंधक, प्रतापगढ़ डिपो

News Image
News Image
error: Content is protected !!