
राजस्थान से फलोदी का खीचन और उदयपुर का मेनार — ये दो नए स्थल भारत की वेटलैंड विरासत में जुड़े हैं। इस घोषणा के साथ भारत में अब कुल 91 रामसर साइट्स हो गई हैं।
मेनार झील, जिसे ‘बर्ड विलेज’ के नाम से भी जाना जाता है, पक्षीप्रेमियों और पर्यावरणविदों के लिए विशेष महत्व रखती है। यहां स्थानीय समुदाय द्वारा पक्षियों के संरक्षण में निभाई जा रही भूमिका को अब वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण बताया और राजस्थान, विशेषकर उदयपुर के लोगों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

यह सम्मान न केवल मेनार गांव के लिए, बल्कि पूरे उदयपुर और मेवाड़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।


