मां बाड़ी शिक्षा सहयोगियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

लसाडिया ।ब्लॉक के समस्त मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी ने अपनी मांगों को को लेकर उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी एवं प्रधान लीला देवी मीणा को शिक्षा अपनी मांगों में जनजाति जनजाति विभाग मैं वरिष्ठता के आधार पर केडर बनाकर संविदा कर्मी का दर्जा दिया जाए एवं राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल 2022 में शामिल कर जनजाति विभाग में कैडर बनाकर टी ए डी विभाग में शिक्षा सहयोगी का स्थायीकरण कर नियुक्ति दी जावे मां बाड़ी शिक्षा सहयोगियों को जनजाति विभाग मैं या फिर शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे शिक्षा विभाग के आधार पर मां बाड़ी डे केयर राजकीय अवकाश रखने की स्वीकृति दी जाए मां बाड़ी एवं डे केयर पर पांचवी तक कक्षा की जावे एवं नामांकन भी बढ़ाया जाए मां बाड़ी संघ के अध्यक्ष उदय लाल मीणा मुकेश कुमार मीणा शंकर लाल मीणा दीपेंद्र सिंह रणजीत सिंह दिलीप कुमार मीणा भेरूलाल मीणा बाबू खान दुर्गा मीणा भगवती मीणा प्रभु लाल मीणा रमेश कुमार मीणा अशोक मीणा मनोज कुमार मीणा उपस्थित रहे