advertisement:भीण्डर की कनिष्का सिटी में मिल सकता हैं आपके सपनों का घर

भींडर। मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना 2015 के तहत हो रहा हैं निर्माण में कनिष्का बिल्डकॉन लेकर आया हैं द कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट। मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना के अर्न्तगत अनुमोदित इस प्रोजेक्ट में 258 मकानों का निर्माण हो रहा है। इसके लिए कनिष्का बिल्डकॉन ने ।भीण्डर के रेलवे स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के पीछे शक्तिनगर के पास में स्थित कनिष्का सिटी में घर निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। कनिष्का सिटी में 50 प्रतिशत जमीन पर सार्वजनिक उपयोग जैसे निर्माण होंगे। जिसमें 30-40-60 फीट रोड, व् गार्डन और मन्दिर का निर्माण होगा। कनिष्का सिटी भीण्डर के प्रमुख स्थानों से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है। जिसमें भीण्डर रेलवे स्टेशन से महज 750 मीटर, भीण्डर-उदयपुर मुख्य मार्ग से 250 मीटर, रामपोल बस स्टेण्ड से 1.5 किमी, सूरजपोल से 2 किमी की दूरी पर ही स्थित है।


विभिन्न प्रकार की मिलेगी सुविधाएं:
कनिष्का सिटी में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। यहां पर हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए उद्यान निर्मित करवाया जा रहा हैं, योजना में 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला, वृ़द्धजनों व बच्चों के लिए गार्डन, कनिष्का सिटी में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था व सिक्योरिटी गार्ड सुविधा, कनिष्का सिटी का आकर्षित प्रवेश द्वार, कनिष्का सिटी में रोड लाइट, जरूरत सामग्री की दूकानें, पानी की सप्लाई के लिए टंकी का निर्माण, मन्दिर निर्माण, क्लब हाउस जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।


विशेष श्रेणियों में रजिस्ट्री में विशेष छूट
कनिष्का सिटी में घर खरीदने पर विशेष श्रेणियों को रजिस्ट्री में छूट मिलेगी। जिसमें रजिस्ट्री शूल्क मात्र 0.5 प्रतिशत ही लगेगा, जिससे बड़ी बचत हो सकेंगी। इसके अलावा ईडब्लूएस परिवारों को भी रजिस्ट्री में विशेष छूट मिलेगी। वहीं बूकिंग करवाने की प्रक्रिया भी सरल रखी है। इसके बाद घर निर्माण तक आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा के साथ-साथ सभी सरकारी बैंकों से लोन होने की भी सुविधा मिलेगी।

राज्य सरकार व भीण्डर पालिका द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट:कनिष्का बिल्डकॉन के अनुसार कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट राज्य सरकार के संबंधित विभाग एवं भीण्डर नगर पालिका से अनुमोदित होने के साथ-साथ सम्पूर्ण स्वीकृति के साथ निर्माण करवाया जा रहा है। यहां बनाएं जा रहे मकानों के लिए सभी को प्रोजेक्ट के सबडिवीजन के साथ प्रत्येक घर मालिक को अनुमोदित पालिका का पत्र (पट्टा) दिया जायेगा।

लग्जरी स्वतन्त्र मकान की विशेषताए – भींडर पंचायत समिति पीछे की प्राइम लोकेशन पर
• 1210 वर्गफिट पर निर्माण,दो मंजिला मकान 2 BHK – 19,75,000 लाख ] 450
• 1400 वर्गफिट पर निर्माण,दो मंजिला मकान 3 BHK – 27,75,000 लाख ] 800
• होल में सोफा सेट, डाइनिंग टेबल,वालड्रोप,पंखा, सेमी मॉडुलर किचन ] के साथ आज बुक कीजिये आपने सपनो का घर हर सुविधा से युक्त भिंडर शहर की पहली कम्पलीट टाउनशिप में घर लेने का सपना साकार करे

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!