भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद जोशी पहुंचे भींडर जानिए आप भी पूरी खबर

मेवाड़ी खबर@भींडर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी अल्प प्रवास पर रविवार को भींडर नगर के दौरे पर रहे भींडर में नगर में विभिन्न जगहों पर शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुँच कर सांत्वना दी। इस दौरान नगर में स्थानीय नगर वासियों ने जोशी को विभिन्न जन समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर सांसद जोशी ने समस्याएं निराकरण कराने का आश्वासन दिया। सांसद जोशी जी से बीएसएनएल टावर रेंज को बढ़ाने के बारे में अवगत कराया इस मामले को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री विनोद मौर्य बीएसएनल के दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य और भींडर मंडल महामंत्री विनोद मौर्य ने भींडर क्षेत्र में बीएसएनएल टावर रेंज फॉर जी रेंज की कमी होने होने से इस क्षेत्र के बीएसएनल मोबाइल धारकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस संदर्भ को लेकर सांसद को अवगत कराया संबंधित अधिकारियों से शीघ्र ही शीघ्र ही इस संदर्भ में चर्चा कर सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आश्वस्त किया है ।इस मौके पर भींडर नगर पालिका पार्षद सुरेश कंठालिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्याम सुंदर साहू,गजेंद्र मेहता,प्रकाश चौबीसा,दिनेश व्यास,मगनीराम रैगर,दिनेश भट्ट सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!