साहू का आरोप, ओवरलोड डंपर को खाली करवा दिया:- क्रेशर मालिक पुष्कर साहू ने भींडर थानाधिकारी पर दादागिरी एवं मिलीभगत करने के आरोप लगाते हुए कहा कि डंपर में रॉयल्टी से लगभग 6 टन अधिक गिट्टी भरी हुई थी एवं पुलिस द्वारा मौके से जब्त डंपर ओवरलोड था। जबकि पुलिस द्वारा बाद में उसको खाली करवाकर थाने ले जाया गया। इसके बाद माइनिंग विभाग पहुँचा उस समय डंपर ओवर लोड नही था।
वीडियो बनाकर किया वायरल:- पुष्कर साहू द्वारा मौके पर एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें पुलिस द्वारा जब डंपर को ले जाया जा रहा था तब डंपर ओवरलोड था। एवं थाने के बाहर खड़े डंपर में डंपर आधा खाली था।
हमे डंपर रुकवाने की शिकायत मिली थी। यह दो क्रेशरों की आपस की लड़ाई है। जब हम मौके पर पहुचे तो साहू ने बदतमीजी की जिस पर उसको गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी, पूनाराम गुर्जर थानाधिकारी भींडर
डंपर ओवरलोड नहीं था। पुष्कर साहू द्वारा द्वेषता के चलते हमारा डंपर रुकवाकर उसकी चाबी निकाल ली। पुलिस द्वारा आकर डंपर छुड़वाया गया।
:- रमेश अहीर, डंपर मालिक
