Festival
भींडर उपखंड मुख्यालय से आसपास के गांवो में महिलाओं ने दशा माता की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना का मांगा आशीर्वाद
भींडर। घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर उपखंड मुख्यालय से आसपास के गांवो में गुरुवार को दशा माता का पर्व पारंपरिक तरीके से
महिलाओं ने धूम-धाम के साथ मनाया। दशा माता का व्रत रखकर अल सुबह से ही महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की हल्दी ,अक्षत, कुमकुम,से पूजा अर्चना की गई।साथ ही महिलाओं ने कथा सुनकर घर परिवार के लिये खुशहाली की कामना की गई।