भींडर। पंचायत समिति के बरोडिया ग्राम पंचायत में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह द्वारा बहुप्रतीक्षित अगोरिया से नीलकंठ महादेव रोड का शिलान्यास ,पंचायत क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल , सीसी रोड, का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अगोरिया के राजकीय विद्यालय प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए विधायक शक्तावत ने कहा हे की वल्लभनगर विधानसभा में जो वादे किए वो पूरे किए और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया ।साथ ही गहलोत सरकार के जन कल्याणकारी योजना गिनाते हुए स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा,शिक्षा,के साथ ही मातृ शक्ति को मोबाइल ,खाद्य सुरक्षा मे फूड पैकेट ,की जानकारी दी।ग्राम वासियों ने विधायक शक्तावत का 51 किलो की माला से स्वागत कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम
की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष चंद्र प्रकाश मेनारिया ने की। कार्यक्रम के दौरान भेरूसिंह राणावत सरपंच बरोडीया,मंडल अध्यक्ष खेरोदा, दिनेश जणवा भवँर सिंह शक्तावत
मांगीलाल जाट मंडल रुण्डेडा,
अशोक कुमार जैन पूर्व सरपंच अमरपुरा,निर्भय सिंह राणावत,श्याम लाल मेनारिया मंडल अध्यक्ष भटेवर,,मांगीलाल मेघवाल वाना, मोतीलाल भट्ट, राधू उस्ताद, सोहनलाल मेनारिया,प्रकाश लुनावत,राजू दौलावत,जितेंद्र टांक ,मांगीलाल भील पूर्व सरपंच, सहित सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष उपस्थित थे। भेरूसिंह राणावत,चंद्र प्रकाश मेनारिया,अशोक कुमार जैन ,मांगीलाल जाट ,आदि वक्ताओं ने संबोधित किया l संचालन दिनेश मेनारिया देहात जिला कांग्रेस महासचिव ने किया।