वल्लभनगर विधानसभा मेरी ताकत है इसको बचाने के लिये में हर समय तैयार रहूगी -शक्तावत

वल्लभनगर । दशहरा चौक वल्लभनगर में आयोजित हुई आमसभा को सम्बोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा की वल्लभनगर विधानसभा परिवार ने जो विश्वास पार्टी पर जताया आज उसी का परिणाम है कि काग्रेस पार्टी ने प्रथम सुची में वल्लभनगर का टिकिट दिया। राजस्थान की काग्रेस सरकार ने षिक्षा, चिकित्सा के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा की चिरजीवी योजना की आज पुरा विश्व सराहना कर रहा है।इस दौरान शक्तावत ने कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से राजस्थान का हर एक नागरिक लाभान्वित हुआ है काग्रेस सरकार 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा ने ओल्ड पेषन (ओपीएस) को बद कर दिया था लेकिन काग्रेस सरकार ने इस ओल्ड पेषन योजना को शुरु किया। महिलाओ के खातो में हर साल दस हजार रुपये आयेगे यह गांरटी काग्रेस सरकार दे रही है। हर गरीब सोचता है मेरा बच्चा भी अग्रेजी माध्यम में पढाई करे लेकिन विपक्षी कहते है कि अग्रेजी माध्यम से क्या होगा तो आज में इस मंच के माध्यम से कहना चाहती हु की विपक्षीयो के बच्चे क्यु अग्रेजी माध्यम में पढ रहे है काग्रेस सरकार बनी तो राजस्थान का हर विद्यालय अग्रेजी माध्यम होगा जिससे गरीब का बच्चा भी अग्रेजी की षिक्षा प्राप्त कर सकेगा। दो सालो में जो आपने मांगा वो सभी मांगे पुरी हुई है भीण्ड़र मे एक महाविद्यालय मांगा लेकिन वल्लभनगर और कुराबड़ भी महाविद्यालय खोले गये है।वल्लभनगर विधानसभा मेरी ताकत है इसको बचाने के लिये में हर समय तैयार रहूगी। विपक्षीयो पर तंज कसते हुए कहा की कुछ लोग शक्तावत साहब का फोटो लगाकर व उनका नाम लगाकर बयानबाजी करते है। वह अपनी राजनीति महत्वकांक्षा के लिये गलत बयानबाजी करते है। मे टाईगर की पत्नि हु आपके मान सम्मान में कमी नही आने दुगी मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं और ना किसी के आगे झुकने वाली हूं। साथ ही कहा कि ससुर का सम्मान हूं पति की परछाई हूं ।आपके विश्वास के सुनहरे पंख लाई हूं। उम्मीद के उजालो को अभी रुकनी नहीं देना। गणगौर अंधेरे में फिर मशाल लेकर आई हूं। 18 माह में जो काम नही करवा पाई हु वो आने वाले समय पुरा करवाउगी और वल्लभनगर विधानसभा को राजस्थान मे सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाई जायेगी। दशहरा चौक में आयोजित हुई आमसभा में राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली, महाराणा प्रताप बोर्ड़ अध्यक्ष लाल सिंह झाला, प्रदेश काग्रेस कमेटी सदस्य दरियावर सिंह चुण्ड़ावत सहित कई पदाधिकारी एंव जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे और काग्रेस का साथ मजबुत करने की बात कही। शुक्रवार सुबह सावलिया सेठ जी के दर्षन कर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिह शक्तावत ने 9.15 बजे भगवान नृसिंह जी के दर्षन कर आषीवाद लिया जिसके बाद भीण्डेष्वर महादेव, भदेरिया भेरुजी, पीपलिया बावजी, जैन मन्दिर सहित भीण्ड़र के देवालयो के दर्षन कर कालिका माताजी मन्दिर पहुचे जहा पुजा आरती के बाद नामाकन रैली भीण्ड़र से वल्लभनगर के लिये रवाना हुई जो की बासड़ा, अमरपुरा खालसा, खेरोदा, खरसाण , भटेवर होते हुए वल्लभनगर पहुची। दोपहर 1.15 बजे रिटर्निग अधिकारी वल्लभनगर हुक्म कुंवर के समक्ष काग्रेस से नामांकन प्रस्तुत किया जिसके बाद जुलुस के रुप से दषहरा चौक पहुचे जहा पर सभा का आयोजन हुआ। नामांकन रैली का भीण्ड़र से वल्लभनगर पहुचने के दौरान जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा के साथ ही तोप की सलामी, बुलड़ोजर व कैन से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान काग्रेस पदाधिकारीयो ने दावा किया की करीब 8 से 10 हजार कार्यकर्ता नामांकन रैेली में पहुचे।