चतुर्दशी के अवसर सांवलिया सेठ के भंडार से 06 करोड़ 77 लाख 46 हजार की राशि निकली

सांवलियाजी।मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ का चतुर्दशी पर भंडार खोला गया। राजभोग आरती के बाद भण्डार खोला गया जिसकी कड़ी सुरक्षा में गणना की गई। जिसमें प्रथम चरण की गणना मे प्राप्त राशि 6 करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए कि गणना हुई। बड़ी मात्रा में नोटों तथा सिक्कों की गणना भंडार से निकले सोने चांदी का वजन किया जाना शेष है कार्यालय में प्राप्त आय और ऑनलाइन जमा की गणना बाकी है। दीपावली पर दान पात्र नहीं खोला जाता है इसलिए दो माह बाद भंडार खोला गया। शेष गणना 13 दिसंबर को की जायेगी।गणना में मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी श्री लाल पाटीदार ममतेश शर्मा प्रशसनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर सम्प्रदा अधिकारी कालु लाल तेली,भदेसर तहसीलदार एवं बैंक व मन्दिर मण्डल कर्मचारी की मौजूदगी में भण्डार राशि की गणना शुरू की गई।