LOCAL NEWS
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन घर-घर जलाएंगे दीप, सुंदरकांड पाठ का होगा आयोजन, गांव-गांव होंगे राममय
वल्लभनगर ।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित हिन्दू संगठन तैयारियों में जुट गए हैं। इस भव्य आयोजन के निमंत्रण देने हेतु अक्षत घर-घर, गांव-गांव पहुँचाया जाएगा। विहिप जिलामंत्री भींडर रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि इस आयोजन के लिए भींडर जिले के 563 गांवो में पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसके लिए हरी सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद व साधु संतों पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत मोहन शरण, महंत बलराम दास, महंत बनवारीशरण कठिया बाबा, महंत सन्त दास, पुजारी मुरारी जी, संत मायाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, विश्व हिन्दू परिषद चितौड़ प्रान्त अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, प्रान्त मंत्री कौशल गौड़, सहमंत्री सूंदर कटारिया, प्रान्त संगठन मंत्री धनराज, आरएसएस प्रान्त कार्यवाह शंकर माली, आरएसएस श्याम बिहारी द्वारा विधि विधान से अक्षत कलश पूजन किया गया व अयोध्या से आये अक्षत का पूजन कर संगठन की अलग-अलग टोलियों को रवाना की गई और सभी को अक्षत का पूजन अर्चन के पश्चात सिपुर्द किए गए। सांगावत ने बताया कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या के हर घर में मनाया जाएगा। क्षेत्र में भी संघ एवं विहिप ने एक विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत क्षेत्र में भी प्रत्येक परिवार में महोत्सव मनाया जाएगा। संघ व विहिप ने अनुषांगिक संगठनों के सहयोग से टोलियां गठित करने का निर्णय लिया। मोहल्ले व ग्रामसभा स्तर पर टोली बना कर घर घर उत्सव मनाने का आह्वान किया जाएगा। ग्राम सभा स्तर पर मंदिरों में महा आयोजन होगा, हर गांव तक रामरथ पहुँच निमंत्रण दिया जाएगा। टोलियां जिले के ग्रामीण,प्रखंड व खण्ड क्षेत्र के लगभग चार-पांच लाख परिवारों तक राम जन्मभूमि में पूजित अक्षत पहुंचाएंगी। रामलला का चित्र व पत्रक भी दिया जाएगा। गांवो को राममय बनाया जाएगा, 21 जनवरी शाम से सुन्दरकाण्ड से राम काज चलेगा, जो 22 जनवरी शाम तक विविध आयोजन के साथ समापन होगा।मंदिरों में भजन कीर्तन, रामायण का पारायण करने का आह्वान किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीप जलाए जाएंगे, चारो ओर दीपावली जैसा माहौल होगा। सुंदरकांड पाठ किये जायेंगे।