LOCAL NEWS
खेरोदा में इंदिरा रसोई बंद राहगीर भटक रहे है
खेरोदा।खेरोदा कस्बे में चल रही इंदिरा रसोई विगत 3-4 दिनो से बंद पड़ी हुई है। कस्बे में विगत कई महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना चल रही थी जो कस्बे में विगत 3-4 दिनो से बंद पड़ी हुई है जिससे राहगीर सहित मजदूर,ग्रामीण लोग इंदिरा रसोई के बाहर आकर आ रहे है तो ताला लगा होने से लोगो में निराशा हो रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियो से भी वार्तालाप कर बंद होने के बार में बताया लेकर अधिकारियो द्वारा उचित जवाब नही मिला। ग्रामीणों ने कहा की इंदिरा रसोई को फिर से शुरू किया जाए जिससे भूखे व राहगीर को कम पैसे में खाना उपलब्ध हो सके।