पालिका का बोर्ड हटाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप पूर्व पालिका नेता प्रतिपक्ष ने सौपा ज्ञापन

भींडर। नगर में भूमाफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और पालिका के जिम्मेदार आँख मूंद कर बैठे हुए है। इस सम्बन्ध में एक शिकायकर्ता ने पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। शिकायकर्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूरण व्यास ने बताया कि रेल्वे स्टेशन चौराहे के पास स्थित कृषि मंडी के सामने सकीना बोहरा पत्नी शोएब बोहरा द्वारा भू माफियाओ के साथ मिलकर फर्जी कागज़ात का सहारा लेकर नगर पालिका जमीन पर अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जबकि पूर्व में ही पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए यह जमीन नगर पालिका भींडर की है ऐसा बोर्ड लगा रखा है। इसके बावजूद भी भूमाफिया अपने रसूख का प्रयोग करते हुए नियमों के विपरीत जाकर अतिक्रमण कर रहे है। इनके पास ऐसी कोई पत्रवाली भी नहीं जिससे ये साबित हो सके की पालिका के नाम की राजस्व में दर्ज ज़मीन इनके कब्जे कैसे आई।कृषि मंडी के सामने स्थित इस जमीन पर पूर्व में भूमाफियाओं द्वारा नगरपालिका से साठगांठ कर भूखण्ड के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए डिमांड राशि मे छूट लेते हुए नगरपालिका द्वारा डिमांड राशि जमा करवाई गयी थी। इसके विरोध के बाद नगरपालिका ईओ द्वारा सम्बंधित व्यक्ति से इस भूखण्ड की पत्रावलियों की जांच की गई जिसमें फर्जी रजिस्ट्री होकर व जमीन सरकारी खाते में दर्ज होना पाया गया। इसके बाद इस जमीन को पालिका द्वारा कब्जे में लेकर नगरपालिका का बोर्ड लगाया गया था।

इनका कहना
मुझे इस बारे में आज ही शिकायत प्राप्त हुई है जो भूमि शाखा को भेज दी है।
पर्वत सिंह चुंडावत, उपखंड अधिकारी एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिका
री