शिक्षिका से दुर्व्यवहार पर कार्यवाही की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौपा

भींडर।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ब्लॉक भींडर सरंक्षक दिनेश प्रजापत ब्लॉक अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष उमेश यादव दिगम्बर सचिव मुकेश रैगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम उपखंड अधिकारी भींडर को ज्ञापन दिया गया। बांसवाड़ा जिले के ब्लॉक सामरिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय विडियापाड़ा मे अध्यापिका कल्पना यादव के साथ एक असामाजिक तत्व ने स्कूल में घुसकर गाली गलौच अभद्र भाषा का प्रयोग कर जूते से मारपीट कर राज् कार्य में बाधा पहुंचाई। इस तरह के कृत्य और अपराधी को तत्काल गिरफ्तार नहीं करने से प्रदेश के शिक्षक समाज में बेहद आक्रोश है। शिक्षक कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानून कार्यवाही करनी चाहिए। ज्ञापन में रामचन्द्र सिहाग,, मनीष, अरविंद विश्नोई,विकेश बिस्सू, सुरेश चौधरी,रामबाबू, सुभाष बिजारनिया, कपिल, पुखराज कुम्हार,दीनदयाल, वीरेन्द्र पोटलिया, मनोज, अशोक,आदि उपस्थित थे।