भींडर मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर विधायक डांगी का हुआ स्वागत

भींडर।वल्लभनगर से नव निर्वाचित विधायक उदय लाल डांगी ने शनिवार शाम को चांदपोल स्तिथ बगीचे वाले मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की इस अवसर पर जय बजरंग सत्संग मंडल की और से पंडित नरेश व्यास व भाजपा देहात जिला पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्य्क्ष प्रेम शंकर पण्ड्या ने विधायक को मोठड़ा उपरना व शॉल तथा तस्वीर देकर सम्मान किया गया हमेरपुरा निवासी किशन सिंह भाटी की और से प्रसादी का आयोजन किया ।जिस पर विधायक डांगी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया पार्षद सुरेश कंठालिया,मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वरम लाल मूंदड़ा,किशन लाल चौबीसा, पूर्व कानोड़ भाजपा युवा मोर्चा अध्य्क्ष पवन व्यास,पार्षद नारायण लाल व्यास, पूर्व अमरपुरा खालसा सरपंच अशोक जैन, ओम प्रकाश नन्दावत, चुन्नी लाल अहीर,भारत नन्दावत सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित है