भींडर। निकटवर्ती गांव धारता में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तीन दिवसीय शनिदेव भगवान का विशाल मेला 13 जनवरी से शुरू होगा। जो 14 व 15 जनवरी तक परवान पर रहेगा । मेला आयोजित समिति के अनुसार मेले का उद्घाटन 13 जनवरी सायं को भजन संध्या के साथ होगा । 14 जनवरी रात्रि को भी भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक भेरूलाल भाट एण्ड पार्टी व सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज चौबीसा प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम में दुर्गेश करसाना द्वारा शनि देव भगवान व माताजी सहित मनमोहक झांकी दिखाई जाएगी । वही कॉमेडी किंग दीपक छैला अपनी प्रस्तुति देंगे । मेले की तैयारियां जोरों पर है , मेले में चकरी डोलर, मिठाई , मनिहारी सामान आदि के स्टाल सजने लगे हैं , वही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो चुका है। मेले की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालन के लिए दुकानदारो को प्लाट भी आवंटन किए जा रहे हैं । शनिदेव मेला समिति इस व्यवस्था में जुटी है।