LOCAL NEWS
खेरोदा में बनेगा कुलदेवी श्रीयादे मां का मंदिर
वल्लभनगर।प्रजापति समाज खेरोदा की प्रतिवर्ष की भांति शीतला अष्टमी को समाज जनों की बैठक हुई जिसमें समाज के पंचायती पैसों का हिसाब किताब किया गया व समाज हित में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समाज जनों ने बैठक में निर्णय लिया कि समाज के पंचायती पैसों से कुलदेवी श्रीयादे देवी माँ मंदिर का निर्माण खेरोदा में करवाया जाएगा। इस हेतु बैठक में ही समाज के मंदिर निर्माण हेतु कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति में संरक्षक बद्रीलाल प्रजापत, अध्यक्ष नानालाल प्रजापत, उपाध्यक्ष शांतिलाल, लालचंद प्रजापत, सचिव सह कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत, मंत्री बालू लाल प्रजापत व सदस्य शंकरलाल, बाबूलाल, हनुमान प्रसाद, लक्ष्मी लाल, एकलिंग, नारायण लाल, अशोक, लोकेश, लक्ष्मी लाल, नारायण लाल, माधव लाल, भागीरथ प्रजापत को नियुक्त किया गया। बैठक के अंत में समस्त समाज जनों द्वारा रंग गुलाल से होली खेली गई।