LOCAL NEWS
भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मंडफिया। मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले के प्रथम दिन चतुर्दशी को भगवान श्री सांवरिया जी सेठ का विशाल भंडार मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में खोला गया। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी को खोले गए भंडार से 4 करोड रुपए नगद प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इस बार यह भंडार मात्र 13 दिन में खोला गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व गत माह होली पर्व पूर्णिमा पर 45 दिन में भगवान सांवलिया जी सेठ का भंडार खोला गया था। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि भंडार की शेष रही राशि की गिनती एवं भेंट कक्ष में नगद व ऑनलाइन द्वारा प्राप्त राशि की गिनती करना अभी बाकी है। इसी के साथ भंडार एवं भेंट कक्ष के सोने चांदी का तोल करना भी बाकी है। चतुर्दशी एवं अमावस्या पर्व पर मंदिर मंडल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई। इस बार सोमवती अमावस्या होने पर मंडफिया कस्बे में श्रद्धालुओं की भारी रेलम पेल रही एवं हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन किए। सोमवती अमावस्या पर मंदिर मंडल की ओर से देवकी सदन धर्मशाला में ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रेम पूर्वक बैठकर भोजन ग्रहण किया। इससे पूर्व भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य भेरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, अशोक कुमार शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, ममतेश शर्मा, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।