LOCAL NEWS
भामाशाह के सहयोग से जंगल में वन्यजीवों के पीने के पानी के लिए वॉटर होल में भरा पानी
लसाडिया। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लकूकालेवा के वन नाका दाणी तलाई वन क्षेत्र चितरी माता के जंगल में बने वॉटर होल में भामाशाह के सहयोग से भरा पानी। जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में जंगलों में बने प्राकृतिक जलाशयों में पानी सूख के कारण वन्य जीव को पानी पीने के लिए गांव के आसपास भटकना पड़ता है। जिससे वन्य जीवों को जान जाने का खतरा भी रहता है। वनपाल सुरेश कुमार ने भामाशाह को प्रेरित किया। जिससे सरपंच सोहन सिंह मीणा, मदन सिंह मीणा के सहयोग से जंगल में बने वॉटर होल में वन्य जीवों के पीने के लिए टैंकर द्वारा पानी भरा गया। इस दौरान सहायक वनपाल राहुल पटेल, वनरक्षक दीपक भाम्बी, चौकीदार किशन लाल मीणा आदि मौजूद रहे।