ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी 15 लोग हुए घायल

भींडर।निकट जैतपुरा रेलवे स्टेशन पुलिया के पास बुधवार के दिन में करीब 2:00 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार महिला पुरुष सहित 15 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को स्थानीय व राहगीरों की मदद से भींडर राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ रोगियों को छुट्टी दे दी गई तो कुछ का उपचार देर शाम तक जारी रहा । गनीमत रही की ट्रैक्टर ट्रॉली लोगों के ऊपर नहीं गिरी वरना एक बड़ा हादसा हो जाता । मिली जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक्टर ट्राली में सवार डोडियो का खेड़ा से चारगदिया गायरियावास सामाजिक कार्यक्रम निपटाने के बाद गांव लौट रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली संतुलित हुई और पास खाई में जा गिरी , सवार लोग डर गए और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया हालांकि इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई । घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।