भीण्डर। भींडर नगर में आचार्य पद्मभूषण म सा,निरूपण रत्न म सा आदी थाणा साधु साध्वी का मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान कस्बे के चतुर्विद श्री संघ का प्रवेश रामपोल स्थित भैरव राजकिय विघालय भीण्डर श्री संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही दोपहर में पद्मभूषण म सा का प्रवचन हुआ। प्रवचन के बाद में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होने पर वरघोड़ा निकाला गया जिसमें श्रावक श्रविका द्वारा वरघोड़े में नाचते गाते हुए चल रहे थे महिलाए मंगल गीत गा रहे थे। वरघोड़े में हाथी,घोड़े की सवारी,रथ,बग्गिया के साथ बैंड बाजा से शोभायात्रा निकाली गई। जो आयोजन स्थल से रवाना होकर विद्यालय से होते हुए हिता गेट , मोची वाडा ,सदर बाजार,माधो का नीम, तकियों की बड़ी होते हुए चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंची जहा पर भगवान की 1008 दीपक से महाआरती की गई। साथ ही पारणा राजपुरा तीर्थ पदयात्री का भीण्डर कस्बे में आगमन पर जैन श्वेताम्बर समाजजन द्वारा स्वागत किया गया।