चोरी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा

खरसाण। आसपास के गावो में हो रही चोरियो को ध्यान में रखकर खरसाण गांव ग्रामीणों ने अपने अपने इलाके में रात्रि गश्त कर सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। ग्रामीणो द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर ग्रामीणों को जोड़ रखा है एवम बारी बारी से ग्रामीणों की टोली रात्रि से लेकर सुबह तक गश्त कर रहे हैं। रात को गश्त वाले ग्रामीण सभी आपस में संपर्क में रहते हैं। वही रात्रि में गांव से गुजरने वाले लोगो को रुकवा कर आईडी कार्ड चेक करने के बाद जाने देते हैं। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो पुलिस को सूचना दी जाती है।