भींडर।कांठल एवं बिचली चौकी रेगर महासभा संस्थान मुख्यालय केलेश्वर महादेव लूणदा जिला उदयपुर के सचिव विजय राज जनुतरिया ने बताया की रेगर समाज चोखला द्वारा वार्षिक आमसभा वर्ष 2024 गोमती नदी के पावन तट पर केलेश्वर महादेव मन्दिर लूणदा,जिला उदयपुर राजस्थान में रेगर महासभा संस्थान की वार्षिक आमसभा की बैठक संवत 2081 जेष्ट कृष्णा चोदस,अमावस दिनांक 5 जून व 6 जून 2024 को हुई।वार्षिक आमसभा व प्रतिभावान सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष भगवती लाल परिया धरियावद ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ मातृकुण्डिया के अध्यक्ष नाथुलाल तरुंगलिया कचनारिया थे,विशिष्ट अतिथि मे नारुलाल चंगेरिवाल,भेरुलाल बारोलिया,विनोद बारोलिया,बंशीलाल नोगिया,रोशन जाटोलिया,खुबी लाल बडारिया,मुख्य भामाशाह बगदी लाल वागोरिया भीण्डर सभाध्यक्ष कन्हैयालाल चंगेरीवाल थे सर्व प्रथम दिप प्रज्वलित व गुरुमंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, अतिथियों का सम्मान माला,तिलक,मोठडा से किया, वार्षिक आमसभा मे विभिन्न कुरुतिया जेसे मृत्युभोज,बाल विवाह, शराब बन्दी, हल्दी मेहन्दी,प्री वेडिग आदि बन्द करने पर जोर दिया,शिक्षा,खेल पर समाज का ध्यान आकर्षित किया,बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं, युवा कामगार शिविर, युवा सम्मेलन करने का निर्णय किया,पुरे वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा देखा,खेलकूद प्रतियोगिता का हिसाब देखा गया
मेवाड़ के अध्यक्ष के अद्बोधन मे समाज मे व्याप्त बुराईयों,रोजगार के साथ कृषि कार्य,समाज का विकास पर ध्यान देने की बात कही
उदयपुर मे निर्मित संभाग का रेगर छात्रावास के लिए कई भामाशाह मे हाथ खोल कर चंदा दिया,
छात्र-छात्राओ का प्रतिभावान सम्मान समारोह प्रातः 9 बजे शुरु हुआ 10+12 वी मे 75 % से अधिक होने पर बालक बालिकाओं को प्रोत्साहन हेतु मुमेन्टो प्रशस्ति पत्र, व नकद राशी भेंट स्वरुप दी व सरकारी नव नियुक्ति वालो को मुमेन्टो प्रशस्ति देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कांठल एवं बिचली चोकी रेगर समाज चोकी चोखला के हजारो पंच- पटेलों,प्रत्थेक गांव प्रतिनिधि व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, युवा वर्ग महिला मोजुद रहे