विप्र फाउंडेशन भींडर तहसील की कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

भींडर ।उपखंड क्षेत्र अंतर्गत विप फाउंडेशन तहसील भींडर की कार्यकारिणी की बैठक एक निजी होटल में मंगलवार को संपन्न हुई तहसील अध्यक्ष प्रवीण आमेटा ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर रामावत जिला महामंत्री, नीमत लाल मेनारिया जिला संयुक्त सचिव विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन मेनारिया जिला संगठन मंत्री, भरत कुमार व्यास, प्राणी मित्र श्याम चौबीसा जिला सचिव के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिला महामंत्री प्रेम शंकर रामावत मेनार ने संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए फाउंडेशन के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य संपादित किया जा रहे हैं उनका लाभ समाज जन को किस प्रकार मिल सके। सभी को मिलकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम , संगठन के विस्तार के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। त्रिभुवन मेनारिया जिला संगठन मंत्री मैं अपने विचारों का है कि हम सबके लिए संगठन सर्वोपरि है संगठन की रीति नीति के अनुसार ही सारे कार्य किए जाएंगे। निमत लाल मेनारिया जिला संयुक्त मंत्री ने अपने विचारों में कहा कि एक से एक एक ग्यारह बनकर संगठित होकर कार्य करना है जिसे समाज को नई दिशा मिल सके। तहसील अध्यक्ष प्रवीण आमेट कहा कि हम सभी मिलकर भिंडर तहसील की सशक्त कार्यकारिणी बनाकर विशाल कार्यक्रम को रूप प्रदान करेंगे जिससे सभी का प्रेम संबंध में आपस में स्थापित हो सके। जिला मंत्री भरत व्यास ने बताया हम सब का दायित्व बनता है कि सभी के साथ खड़े रहकर सबको शक्ति और संबल प्रदान करना अपना दायित्व है। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री ओम प्रकाश वेणावत,युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार पंडिया , महामंत्री राजेश कुमार मेनारिया, निलेश चौबीसा ,गिरीश मंदावत आदि उपस्थित रहे।तहसील के वरिष्ठ तहसील महामंत्री बैठक में आभार प्रदर्शन राजेश कुमार महामंत्री मेनारिया द्वारा किया गया।