शांतिनाथ चार धाम यात्रा संघ के तत्वाधान में जैन समाज के 43 श्रावक श्राविकाओ की 105 दिनों की तीर्थयात्रा के लिए रवाना

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भींडर के निदेशक अनिल स्वर्णकार, लक्ष्मीलाल बंबोरिया ओर महेंद्र नागदा द्वारा श्री शांतिनाथ यात्रा संघ ,भींडर (मुंबई) के सभी 43 यात्रियों का तिलक ,उपरणा से स्वागत, सत्कार किया गया । यात्रा के मुख्य संघपति भंवरलाल धूलचंद नागदा ने बताया कि श्री शांतिनाथ चार धाम यात्रा संघ के तत्वाधान में जैन समाज के 43 श्रावक श्राविकाओ की 105 दिनों की तीर्थयात्रा मुंबई से प्रारंभ हुई शनिवार को अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ पहुंची, जहां प्रातः भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन किया। शाम को यात्रा संघ भींडर पहुंचा। जहां नागदा समाज भींडर द्वारा सुरजपोल पर सभी तीर्थयात्रियों का बैंड बाजे की भक्ति धुनों से पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के निर्देश पर नगर कांग्रेस कमेटी ने भी सभी तीर्थ यात्रियों का तिलक शॉल द्वारा स्वागत सम्मान किया। श्री शांतिनाथ यात्रा संघ भिंडर मुंबई के मुख्य संघपति नागदा भंवरलाल धूलचंद नागदा , बगदीलाल तेजपाल नागदा , संरक्षक भंवरलाल पन्नालाल रत्नावत,धनराज सवलाल खरकिया ,वेणीचंद छगनलाल जैन सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे। मुंबई से प्रारंभ यात्रा के अंतर्गत 105 दिनों में तीर्थयात्री भारत के विभिन्न राज्यों के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।

advertisement