भींडर।हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार शनिवार को भीण्डर मे पारंपरिक ढंग से शांतिपूर्ण रूप के साथ मनाया गया। इस दौरान भीण्डर शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल युवा व बच्चे या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए चल रहे थे। मोहर्रम के त्योहार को लेकर निकाले गए जुलूस मोहर्रम चौक से रवाना होकर शहर के साठडिया बाजार, रावली पोल चौक ,हीन्ता गेट ,बाहर का शहर से होते हुए करबला पहुंचा।
इस दौरान भिंडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाब्ता मौजूद रहे।