कुराबड़ उपप्रधान मीणा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

वल्लभनगर।झामरकोटडा के पूर्व सरपंच और वर्तमान कुराबड पंचायत समिति के उपप्रधान भेरूलाल मीणा 47 वर्षीय का आक्समीक निधन मंगलवार सुबह हो जाने की खबर कुराबड़ पंचायत समिति में फैलते ही समस्त जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई, जानकारी के मंगलवार सुबह उपप्रधान अपने घर पर ही थे कि एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ जिस पर परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु पेसिफिक अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।अनुसार भेरू लाल मीणा स्थानीय ग्राम पंचायत झामरकोटडा के दो बार सरपंच रह चुके हैं, तथा लेबर नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बना कर, गत पंचायत समिति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर पंचायत समिति में उपप्रधान बने थे, प्रधान की परिवार में पत्नी और एक बेटा ओर बेटी हैं। मीणा का दोनो हाथ कटे हुए होकर भी सभी प्रकार के वाहन चलाते थे। तथा किसी की भी समस्या होने पर वे हमेशा समस्या समाधान के लिए तत्पर रहते थे, इस तरह समाजसेवी के रूप में भी अपनी पहचान बना रखी थी।