भींडर में कल्लाजी राठौड़ का 480 वा जन्मोत्सव कल

भींडर। नगर में खादी भंडार के पास राजावत निवास स्थित काली कल्याण धाम स्तिथ द्वारिकाधीश जी का प्रथम पाटोत्सव व कल्ला जी राठौड़ का 480 वा जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा प्रातः 11.22 पर द्वारिकाधीश जी के दिव्य दर्शन खुलेंगे 12.15 बजे 56 भोग ,महाआरती व 1.15 से कल्ला जी राठौड़ की गादी अशीर्वाद होगा। इससे पूर्व मंगलवार को भक्त प्रह्लाद धर्म जागरण सेवा समिति सुंदरकांड मंडल की ओर से विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ