पूर्व विधायक भीण्डर और दीपेंद्र कुंवर का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर। मेवाड़ में जनता सेना राजस्थान से राजनीतिक दल चला रहे वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व दीपेंद्र कुंवर भीण्डर की 11 वर्ष बाद भाजपा में वापसी के बाद शुक्रवार को पहली बार वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आने पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भीण्डर दंपति ने भगवान एकलिंगनाथ मंदिर के दर्शन भी किये। भीण्डर दंपति का उदयपुर में भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान व पूर्व देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार ने उपरना पहनाकर स्वागत किया। उदयपुर से भीण्डर तक जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व दीपेंद्र कुंवर शुक्रवार सुबह जयपुर से रवाना होकर एकलिंग जी पहुंच करके दर्शन किये। यहां कार्यकर्ताओं ने मोठड़ा और उपरना पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उदयपुर शहर के प्रतापनगर, नाकोड़ा नगर के बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद देबारी घाटा वाला माता मंदिर दर्शन किये। इसके बाद भीण्डर दंपति का देबारी, भंवरासिया, भटेवर, खरसाण, खेरोदा, अमरपुरा खालसा, बांसड़ा, केदारिया, भीण्डर रेलवे स्टेशन, सूरजपोल, रावलीपोल आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद राजमहल में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा की राजमहल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब मेरा और आप सभी का कोई गुट नहीं है हम सभी भाजपा के कर्यकर्ता है पार्टी का काम करना है। आप और हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वल्लभनगर विधानसभा से सवा लाख से अधिक मतों से जीताना है। हम सभी कार्यकर्ता किसी पद केलिए नहीं आए हैं पार्टी संगठन जो भी काम सौंपेगी उसे कार्यकर्ता के नाते करेंगे । अभी वर्तमान में जो भी पदाधिकारी जन प्रतिनिधि है वह हमारे लिए आदरणीय एवं वरिष्ठ हैं उनके किसी काम में हम दखल अंदाजी नहीं करेंगे । सभी से मिलकर काम करेंगे और पार्टी को जिताएंगे। हम सभी मोदी के परिवार में शामिल हो गए हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में सीपी जोशी को तन मन से लगकर जिताना है।

कार्यकर्ताओं के साथ ली चाय की चुस्की
स्वागत अभिनन्दन के दौरान खेरोदा बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं द्वारा चाय की मनवार की। इस पर भीण्डर ने होटल के बाहर बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी।
देव दर्शन करके लिया आशीर्वाद
भीण्डर दंपति ने स्वागत – अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान देव दर्शन करके आशीर्वाद भी लिया। भीण्डर दंपति ने कार्यकर्ताओं के साथ एकलिंगनाथ जी, घाटा वाले माताजी, बांसड़ा हनुमान मंदिर, केदारिया महादेव मंदिर, रेलवे स्टेशन हनुमान जी मंदिर आदि मंदिरों में दर्शन किये।