*नर्सेज डे विशेष :20 वर्षों से दे रहे है भींडर के चौबीसा निःशुल्क चिकित्सा सेवा

वल्लभनगर डेस्क टीम जयदीप चौबीसा। भींडर गुलाबसिंह शक्तावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर कार्यरत पंकज कुमार चौबीसा नर्सिंग ऑफिसर विगत लगभग 20 वर्षो से भींडर एवं आसपास के क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा सेवा दे रहे है,जी हाँ आज के दौर में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता उस दौर में पंकज कुमार चौबीसा मरीज़ो के घर घर जाकर इंजेक्शन व दवाइया एवं अन्य चिकित्सकीय सहायता निःशुल्क उपलब्ध करवाते है, *यहाँ तक की इसी कार्य के लिये घर पर जाने पर मरीज़ के घर पानी भी नहीं पीते है।।* 06 जुलाई 1982 को भींडर में जन्मे चौबीसा पिता श्री बद्री लाल चौबीसा और माता सुमित्रा देवी द्वारा प्रदत्त संस्कारो पर चलते हुये 2003 से अपनी ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद से निरंतर यह सेवा कार्य कर रहे है।। *कई सामाजिक संघठनो से सरोकार* पंकज कुमार चौबीसा भारत विकास परिषद, चौबीसा हितकारी संघटन,शिवयोग परिवार भींडर,नृसिंह प्रकटोत्सव सेवा समिती सहित अन्य कई समितियों और सामाजिक संघठनो से जुड़े हुए है जो समय समय पर चिकित्सा शिविर,एक्यू प्रेशर शिविर, रक्तदान शिविर,कन्या भ्रूण हत्या ना करने की शपथ,नशा मुक्ति अभियान सहित कई प्रकार के अभियानों से जुड़े हुए है, स्वयं करीब 8 बार रक्तदान कर चुके है । *नशामुक्ति व कन्या भ्रूण हत्या रुकवाने की शपथ* भारत विकास परिषद और DAP रक्षक(daughters are precious) बेटिया अनमोल है कार्यक्रम के तहत 16 विद्यालय के लगभग 6500 बच्चों को नशामुक्ति और DAP रक्षक के तहत लगभग 2500 छात्र छात्राओ और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या ना करवाने का संकल्प दिला चुके है, इसी के साथ लगभग 2600 आम जन को नशामुक्ति और 59 जोड़ो को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करवाने का संकल्प दिला चुके है।।विश्व योग दिवस पर 21 जून को तहसील स्तरीय कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देते है।।गत वर्षों में स्वाइन फ्लू रोग से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग के साथ में मिलकर लगभग 4, 5 बार काढ़ा वितरण में भी भाग लिया और विद्यालयो में छात्र छात्राओ को स्वाइन फ़्लू से बचाव के उपाय बताये। *चिकित्सालय में लगवाई मिनरल वाटर प्याऊ* सत्र 2015 -16में भींडर चिकित्सालय में 3 माह तक प्याऊ एवं सत्र 17 -18में अप्रैल मई में दान दाताओ को प्रेरित कर और जून माह में स्वयं के खर्चे से मरीज़ो और उनके परिजनों के लिये पीने के लिए पानी की व्यवस्था करवा रहे है, साथ ही चिकित्सालय में बच्चों एवं दमा रोगियो के लिए काम में आने वाली नैब्यूलाईजेशन मशीन भी भेंट की।। *समाज के हॉस्टल के लिये दिया मुक्त हृदय से दान* चौबीसा हितकारी सेवा समिती के द्वारा समाज के लिये जो जमीन आवंटित हुई इसमें इन्होंने और इनके जियाजी श्री प्रिंस चौबीसा ने मिलकर 22 हज़ार रुपये नकद और 75 हज़ार रुपये के 50 पंखो की घोषणा की एवं उदयपुर में संचालित प्रिंस क्लासेज पर लगभग 600 विद्यार्थियो को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवा चुके है।चौबीसा चिकित्सालय के राष्ट्रीय पर्वो 15 अगस्त 26 जनवरी,शहीद दिवस के कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और अपनी आशु कविता के लिए जाने जाते है, ये अपने सेवाकाल के प्रथम 6 वर्ष खेमराज कटारा राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय उदयपुर में अपनी सेवाएं देने के बाद विगत 10 वर्षों से भींडर के श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भींडर में अपनी सेवाएँ दे रहे है जहाँ पर नगर के लोगो को टेलीमेडिसिन सेण्टर के माध्यम से जयपुर और महानगरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श दिलवा कर लाभान्वित कर रहे है, टेलीमेडिसिन सेवा में भींडर चिकित्सालय उदयपुर जिले में प्रथम स्थान पर है एवं 2 बार भीण्डर *चिकित्सालय ने पूरे राजस्थान में प्रथम* स्थान प्राप्त किया है ,वर्तमान में भींडर चिकित्सालय के मेडिसीन स्टोर को संभाल रहे है।।राजकीय सेवा से पूर्व में 1 वर्ष तक अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। इन्ही सेवा कार्य एवं सामाजिक समरसता को देखते हुए नर्सेज डे पर 12 मई 2017 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नर्सेज के जिलाध्यक्ष से जिला स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके है एवं साथ ही 2018 में विशिष्ठ नर्सेज सेवा सम्मान से सम्मानित हो चुके है,गांधी जयंती के दिन तत्कालीन विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत से सम्मानित होने के साथ साथ कोरोना काल में सेवाओ के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़ सांसद महोदय सी पी जोशी से,नागदा समाज द्वारा,पेंशनर समाज द्वारा,भारत विकास परिषद,धन्वंतरि सेवा समिति जैसे कई संगठनों से सम्मानित हो चुके है। 4 जून 2022को भीण्डर मित्र मंडल द्वारा आयोजित विशाल समारोह में उदय लाल डाँगी के मुख्य आतिथ्य और पारस सिंघवी के हाथों उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित हो चुके चौबीसा इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों के साथ साथ अपनी सभी साथी सहकर्मियों को देते है जिनकी वजह से यह सब सम्भव हो पाया है।।