मेनार में सीजन-3 टीपीएल प्रतियोगिता : कांटे की टक्कर के मैच में मेनार सुपर जाइएंट्स ने मेनार केपिटल को 21 रनों से हराया

वल्लभनगर। मेहतागढ़ मेनार में आईपीएल की तर्ज पर टाइगर क्रिकेट क्लब मेनार के तत्वावधान में दस दिवसीय टीपीएल (टाइगर प्रीमियर लीग) प्रतियोगिता सीजन-3 मधुश्याम स्टेडियम मे चल रही प्रतियोगिता में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। शाम 4 बजे से मैदान पर दर्शकों की भीड़ जमा है। क्लब अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को एक पौधा दिया जा रहा है, जिसे क्लब के सदस्यों द्वारा लगाया जा रहा है और उसकी उसकी सुरक्षा का भी जिम्मा लिया गया है। वही शनिवार शाम को बारिश आने से मैच में खलल पड़ी। क्लब के सदस्य युधिष्ठिर लुणावत, भगवतीलाल दियावत, यशवंत रूपज्योत ने बताया कि टीपीएल प्रतियोगिता में टक्कर के मुकाबले हो रहे है, जिसमें मेनार रॉयल्स ने मेनार राइडर्स को हराया, मेनार राइडर्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 72 रन बनाए, जवाब में मेनार रॉयल्स ने 6.2 ओवर में 75 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच राइडर्स के नरेंद्र ने 22 बॉल में 51 रन व रॉयल्स के मोहित सांगावत ने 27 बॉल में 46 रन बनाए। अन्य मैच में मेनार सनराइज़ ने मेनार सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया। हितेश मेनारिया, कालूलाल दावोत, राकेश रामावत ने बताया कि शुक्रवार को मेनार टाइटंस ने मेनार वारियर्स को 8 विकेट से हराया, जिसमें मेनार वारियर्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाए, जवाब में मेनार टाइटंस ने 5 ओवर में ही 104 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। जिसमें मेनार टाइटंस के घनश्याम ने 394 की स्ट्राइक रेट से 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 17 बॉल में 67 रन बनाए वही मेनार वारियर्स के जानी मेनारिया ने 19 बॉल में 44 रन बनाए। अन्य मैच में मेनार सुपर जाइएंट्स ने मेनार केपिटल को 21 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मेनार सुपर जाइएंट्स ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बनाए, जिसमें लक्ष्मीलाल माली ने 31 बॉल में 77 रन बनाए। जवाब में मेनार कैपिटल ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन ही बना सकी। शनिवार को हुए मैच में मेनार टाइटंस ने मेनार रॉयल्स को 8 विकेट से हराया तथा मेनार सुपर जाइएंट्स ने मेनार वारियर्स को 16 रनों से हराया। मेनार सुपर जाइएंट्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाए, जिसमें लक्ष्मीलाल माली ने 27 बॉल में 69 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेनार वारियर्स 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। रविवार सुबह के मैच में मेनार राइडर्स ने मेनार टाइगर कैपिटल को 37 रन से व मेनार वारियर्स ने मेनार रॉयल्स को 44 रन से हराया। इन सब मैचो में मैन आफ द मैच जगदीश, गौरव, घनश्याम एवं लक्ष्मीलाल माली रहे।