
माहौल को खुशनुमा बनाएं रखने के लिए साझा प्रयास जरूरी
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि समाज के बड़े बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को अनावश्यक अशांति फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल होने से रोके तथा समझाइश करें। माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए सभी साझा प्रयास करें छोटी-मोटी बातों को अनावश्यक तूल ना दे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा समुदाय एवं समाज के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखने का प्रयास रहेगा। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों से सुझाव लेते हुए सुझावों के आधार पर त्योहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व के शांतिपूर्ण रूप से सफल रहे धार्मिक आयोजनों हेतु विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का आभार भी जताया।
अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसपी गोयल
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि त्योहारों के दौरान किसी पक्ष को कोई असुविधा न हो। आपसी समन्वय से ही त्योहारों का शांतिपूर्ण आयोजन संभव होता है। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है। आवश्यकतानुसा शेष रहे
रहे स्थानों पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने समिति सदस्यों सहित मौतबिरों से अपने क्षेत्र में होने वाली हर अप्रत्याशित गतिविधि की सूचना अविलम्ब प्रशासन व पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बाहरी एवं अनजान लोगों को काम पर रखने अथवा अपना भवन किराए पर देने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन आवश्यक रूप से कराने की भी अपील की
सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों की खैर नहीं
एसपी गोयल ने कहा कि सभी संयम के साथ त्योहार मनाएं, सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट, टिप्पणी, अफवाहें, फेक न्यूज, भड़काऊ वीडियो आदि शेयर ना करें। पुलिस की विषेष सेल सोषल मीडिया हैंडल्स पर लगातार नजर रख रही है। अफवाहें फैलाने वालों को त्वरित रूप से चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम शहर वार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा सहित जिले के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी, विभिन्न समुदायों समाज के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

advertisement




