Medical Camp
भटेवर निःशुल्क शिविर के तीसरे दिन40स्कूली बच्चों सहित113की जाँच कर दवाइयां बांटी
वल्लभनगर। श्री धन्वन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति संस्थापक निदेशक देवी लाल मेनारिया ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन40स्कूली छात्रों के साथ साथ ही113 रोगियों की जाँच कर दवाइयां दी।डॉक्टर नारायण लाल शर्मा ने बताया कि आज आमवात, प्रतिसाय, कास,श्वेत प्रदर, रक्त विकार, गठियावात, उदावर्त, अम्लपित्त, सिर शूल, रक्ताल्पता, शीत पीत, संधि शूल आदि बीमारियों के रोगी मेनार, भटेवर, अमरपुरा, खेरोदा, भूतपुरा, वल्लभनगर, रूंडेरा की जाँच की और दवाइयां दी डॉ.गंगा प्रसाद चौबीसा ने स्कूली छात्रों के सर्दी जुकाम, खाँसी, बुखार, एसिडिटी, आदि के रोगी आये।