नववर्ष के पावन अवसर पर मंगलवार को भैरव राउमावि से दोपहर एक बजे से कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं अपराह्न तीन बजे धर्मसभा हाेगी। नववर्ष को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की हुई। बैठक में सभी ने दोपहर एक से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया।
भारतीय नववर्ष
भींडर में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या परनिकली विशाल भगवा वाहन रैली
भींडर ।नगर में नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली शाम 5 बजे भींड़ेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों साटड़िया बाज़ार, मीणों का दरवाजा, माधो का नीम, सदर बाजार, रावलीपोल, मोचीवाड़ा, रामपोल, हॉस्पिटल मार्ग, सूरजपोल होते हुए दुबारा भींडेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में डीजे के पीछे युवा वाहनों पर भगवा पताका लहराते हुए एवं बच्चे भी साइकिल लेकर शामिल थे। रैली में केदारिया, बांसड़ा, नीमड़ी, चारगदिया, सालेड़ा, धारता, हिंता आदि आसपास के गांवों से युवा वाहन लेकर पहुंचे।
आज कलशयात्रा निकलेगी