भींडर में नववर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 पर निकलेगी आज वाहन रैली और 9 अप्रेल को विशाल शोभायात्रा निकलेंगी

भींडर।नववर्ष आयोजन समिति की और से वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 को भव्य मनायआ जायेगा शुक्रवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल भगवा वाहन रैली सूरजपोल से शाम 5:00 से निकलेगी । मंगलवार को नववर्ष के अवसर पर विशाल शोभायात्रा और भव्य कलश यात्रा शिव वाटिका से शुरू होगी जो जो पूरे नगर में घूम कर भैरव विद्यालय में आएगी।मातृ शक्ति द्वारा 5100 कलश होंगे और विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियां, घोड़े, ऊंट, क्रांतिकारी ,महापुरुषों की झांकियां अखाड़ा आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगा।नव वर्ष को भव्य बनाने के लिए रेलवे स्टेशन ,रामपोल और सूरज पोल पर बड़े भगवा गेट लगाए गये और भींडर नगर के प्रमुख मार्गो पर भगवा पताको से सजाया गया।साथ ही नगर के विभिन्न मंदिरों की साथ सजा की गई है । दोपहर को 3:00 बजे भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल हिंदू धर्म सभा होगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय संत गोवत्स राधा कृष्ण महाराज संबोधित करेंगे।