डेस्क टीम@कुराबड़।रविवार दोपहर को अचानक आंधी तूफान आने से कुराबड़ क्षेत्र में कई फसलों में नुकसान हुआ है, तो वहीं बिजली विभाग की लाइनें व खंभे गिर गए। जिस पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने उपखंड अधिकारी गिरवा, तहसीलदार कुराबड, के साथ ही संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों से दुरभाष पर बात की और बताया कि अचानक आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करवाया जाए और सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए वही आंधी तूफान से बिजली विभाग की लाइनें गिरने को लेकर भी बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की अधिक से अधिक टीमों का गठन कर क्षेत्र में भेजी जाए और समय पर बिजली बहाल करवाई जाए