मुस्लिम महासभा ने मौलाना के हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

भीण्डर । मुस्लिम महासभा के देहात जिलाध्यक्ष सईद मोहम्मद शेख व नगर अधयक्ष अब्दुल रज्जाक पिनांरा के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों ने भीण्डर उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया की अजमेर के दोराई कंचन नगर की मोहम्मदी मदीना मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर जिनको अज्ञात नकाब पोशो द्वारा 26 अप्रैल की रात्रि को लाठीयौ से पिट – पिट कर बेरहमी पूर्वक गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गए ही आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं इससे मुस्लिम समाज को आहत हुई है मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मांग की गई की आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर उनके द्वारा किये गए कृत्य की सख्त से सख्त सजा दिलाई जावें l परिवारजनों को आर्थिक मदद के लिए पचास लाख रुपये की सहायता हो एवं एक किसी को सरकारी नौकरी दि जावें ।इस अवसर पर देहात जिलाध्यक्ष सईद शेख भीण्डर देहात जिला उपाध्यक्ष इरशाद खान पठान , नगर अधयक्ष अब्दुल रज्जाक पिनांरा ,महामंत्री युसुफ शेख , यूथ अधयक्ष सुलतान शेख , कलू भाई , मकशुद हुसैन मंसूरी आदि मोजुद थे l