बार एसोसिएशन कानोड के अध्यक्ष  बने गौड़ एवं महासचिव बने दीपक शर्मा

मेवाड़ी खबर@भींडर।
वर्ष 2025 – 26 हेतु  बार एसोसिएशन  कानोड़ का निर्वाचन हुआ संपन्न, चुनाव निर्वाचन कार्यक्रम सर्वसम्मति से निर्विरोध तरीके से संपन्न कराया, जिसमें बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता गजेंद्र सिंह गौड़ , महासचिव पद पर दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर चेतन प्रकाश मेनारिया कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेश कुमार रेगर एवम् सह कोषाध्यक्ष हेतु हरेंद्र सिंह राव एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु विजय कुमार शर्मा को चुना गया, नवीन कार्यकारिणी द्वारा बार के अन्य सदस्य पुष्कर लाल मीणा को  मनोनीत सहवृत सदस्य मनोनीत  किया गया ।  बार की नवीन कार्यकारिणी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई । सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का उपरना, मोठड़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया

News Image
error: Content is protected !!