मेवाड़ के आराध्य देव कालाजी बावजी की आराधना करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर
उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर में माही सातम पर मेवाड़ के आराध्य देव कालाजी बावजी को स्वर्ण-रजत जड़ित आभूषणों से अद्भुत श्रृंगार धारण करवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में माही छठ व सातम के अवसर पर देवालयों एवं मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव में परंपरा के अनुसार कालाजी बावजी के मंदिर पर सातम को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मंदिर के भोपाजी चतराजी गाडरी द्वारा कालाजी बावजी को स्वर्ण रजत जड़ित आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार धारण करवाया गया। वहीं कालाजी बावजी को विशेष आंगी धारण करवाई गई। मंदिर परिसर में फूलों व भव्य विद्युत सजावट की गई। भादवी सातम के अवसर पर कई गांवो व कस्बो से आए श्रद्धालुओं ने बावजी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री भेंट पूजा अर्पित करते हुए कालाजी बावजी के दर्शन करके क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामनाएं की। गांव के मेघा माताजी, धर्मराज बावजी, आमलिया बावजी, भेरुजी बावजी के साथ विभिन्न देवालयों व मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कालाजी बावजी के मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए भक्तो ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मन्दिर पर देर रात को कालाजी बावजी की महाआरती उतारी गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।

News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!